इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय टीम यही लय वन-डे और टी20 सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी। इसके लिए इस सप्ताह के अंत में टीम का चयन होना है। तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम सीमित ओवर क्रिकेट के लिए जून में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी में ही खेलेगी, उससे पहले इस टीम का सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना ही प्रस्तावित है। खिलाड़ियों की चोटों को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम काफी अहम होगी। पिछले साल 21 टी20 खेलने वाली टीम इंडिया से यह टीम काफी अलग नजर आ सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ एक तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज को लेकर भी कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से दूर रखा जा सकता है। यह भी जानें 2016 की शुरुआत टी20 और अंत टेस्ट क्रिकेट से करने वाली भारतीय टीम इस बार 2017 में ऐसा करते हुए नजर नहीं आएगी। इस वर्ष टीम इंडिया आधा दर्जन टी20 मैचों में शिरकत करते हुए नजर आएगी। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज अहम है। बांग्लादेश के खिलाफ इस सप्ताह होने वाला फिटनेस कैंप रद्द होने से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू परिस्थितियां मिलेगी। वन-डे सीरीज 15 जनवरी से पुणे से शुरू होगी, वहीं टी20 सीरीज गणतन्त्र दिवस से शुरू होगी। भारतीय टीम ने 2016 में खेले गए 21 टी20 मैचों में श्रेष्ठ जीत का प्रतिशत रखा। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया, एशिया कप जीता और टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंचे। ओपनर बल्लेबाज भारतीय टीम को टॉप ऑर्डर के बारे में कुछ नया करना होगा, क्योंकि उनके स्थायी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं इसलिए उनके स्थान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मध्यक्रम में खेलने वाले केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ शिखर धवन नियमित बल्लेबाज के तौर पर देखे जा सकते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रभावित करने वाले मनदीप सिंह और रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत में से भी किसी एक को ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है। जून में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को बचाकर रखा जा सकता है। मिडिल ऑर्डर 2016 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस टीम में निश्चित है। अजिंक्य रहाणे पूरी तरह से फिट नहीं है, ऐसे में मनीष पांडे को उनकी जगह मध्यक्रम के लिए चुना जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को भी टीम में बुलाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टी20 रिकॉर्ड रखने वाले सुरेश रैना भी इस सूची में आ सकते हैं। ऑल राउंडर के लिए दीपक हुड्डा और युवराज सिंह को टीम में चुना जा सकता है, क्योंकि हार्दिक पाण्ड्या अभी फिट नहीं है। गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है, जबकि जयंत यादव और अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं। फ्रंट लाइन स्पिनर के रूप में भारतीय टीम के पास सिर्फ अमित मिश्रा है। विकल्पों की कमी और घरेलू सत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव और शहबाज नदीम को अवसर मिलना तय माना जा रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद युजवेन्द्र चहल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मोहम्मद शमी और उमेश यादव को आराम दिये जाने की संभावना है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह, अशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार 15 सदस्यीय टीम को पूर्ण करना चाहेंगे। संभावित टीम: केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनजीत सिंह, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मनीष पांडे, करुण नायर, दीपक हूडा, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, अशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications