गेंदबाजी आर.अश्विन रेटिंग: 9.5/10 न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ भी इसी फॉर्म को बरकरार रखा और 5 मैचों की सीरीज में 28 विकेट चटकाए। इसके साथ साथ अश्विन ने बल्ले से भी धमाल मचाया, उन्होंने 5 मैचों में 306 रनों का अहम योगदान दिया।
रविंद्र जडेजा रेटिंग : 8/10 स्पिन डिपार्टमेंट में अश्विन के दूसरे साथी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 26 विकेट चटकाए। जिसमें उनके चेन्नई टेस्ट में 10 विकेट भी शामिल हैं। इसके अलावा जडेजा ने बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने सीरीज में 224 रन बनाए।
जयंत यादव रेटिंग : 8/10 युवा ऑलराउंडर जयंत यादव ने वाइजैग टेस्ट में शानदार डेब्यू किया और गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया। हरियाणा के इस ऑलराउंडर ने 3 टेस्ट मैचों में 221 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए।
मोहम्मद शमी रेटिंग : 7.5/10 भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने निरंतर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी पेस से काफी परेशान किया। शमी ने 3 टेस्ट मैचों में 9 विकेट चटकाए।
उमेश यादव रेटिंग : 7/10 उमेश यादव ने एक टेस्ट गेंदबाज के तौर पर अपने खेल को पहले से काफी बेहतर किया है। स्पिनर्स के अलावा उमेश यादव एकलौते तेज गेंदबाज हैं। जिन्हें पूरे 5 टेस्ट मैचों में मौका मिला। उमेश ने 3.22 की इकोनोमी रेट से 8 विकेट हासिल किए।
इशांत शर्मा रेटिंग : 3/10 इशांत शर्मा को सिर्फ चेन्नई टेस्ट में खेलने का मौका मिला। इशांत ने इस मैच में 1.90 के इकोनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
भुवनेश्वर कुमार रेटिंग :2/10 इंग्लैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला और उन्हें 1 विकेट मिला।