भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में शुरू हुए तीसरे टेस्ट से पहले जोरदार झटका लगा जब लोकेश राहुल चोटिल हो गए और उनकी जगह करुण नायर को डेब्यू कराया गया। ऋद्धिमान साहा पहले से ही चोटिल थे, जिसकी वजह से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लगा बैठे शिखर धवन ने राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच खेला और अब इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच के लिए उनकी वापसी की दावेदारी बढ़ गई है। धवन हालांकि इस मैच में ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन टीम इंडिया के लिए लंबे समय से ओपनर रहने के नाते उन्हें मौका मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। टीम इंडिया के पास गौतम गंभीर के रूप में भी ओपनर के लिए एक विकल्प है, लेकिन राहुल के बाद सबसे ज्यादा प्राथमिकता शिखर धवन को ही मिलेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'लोकेश राहुल को विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की फॉरआर्म में चोट लगी है। नेट्स के दौरान चोट में इजाफा हो गया। बल्लेबाजी करते समय वह बड़ा असहज महसूस कर रहे थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने की सलाह डी है।' राहुल ने अब तक 10 टेस्ट, तीन वन-डे और 5 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। टीम प्रबंधन को भी इन दोनों के चोटिल होने से काफी परेशानी हुई क्योंकि राहुल और साहा टीम की पहली पसंद हैं। राहुल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दोनों दिन बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया था, लेकिन कोहली ने टॉस के दौरान खुलासा किया कि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज काफी रोमांचक हो रही है। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट जहां ड्रॉ रहा था वहीं मेजबान टीम ने विशाखापट्टनम में 246 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मोहाली में शुरू हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला और स्टंप्स तक मेहमान टीम 8 विकेट खोकर 268 रन बना सकी थी।