चोटिल हुए भारतीय ओपनर शिखर धवन, अस्पताल जाना पड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स पर सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले मेजबान टीम की चिंता बढ़ गई है। शिखर धवन को अस्पताल में जाते हुए देखा गया और ऐसा प्रतीत होता है कि वह चोटिल हैं। हालांकि इस बारे में पूरी तरह से स्पष्टीकरण नहीं मिला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पहले दो वन-डे में क्रमशः 1 व 11 रन बनाए। ऐसे में कोलकाता में उनके अंतिम एकादश में शामिल होने पर संदेह की स्थिति बरक़रार है। 31 वर्षीय धवन को अपोलो ग्लेनईगल्स अस्पताल में जाते देखा गया और इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के बल्लेबाज की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल सका है। मगर उन्होंने बिल भरा है। अधिकारी ने कहा, 'हमें नहीं पता कि उन्हें किस स्तर की चोट लगी है, हो सकता है कि वो नियमित चेकअप के लिए आए हो। मगर वह यहां आए जरुर थे।' भारतीय टीम प्रबंधन की नजरें धवन की हालत पर रहेगी और अब यह देखने लायक होगा कि वह अंतिम मैच में खेलेंगे या नहीं। रोहित की गैरमौजूदगी में धवन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी थी। बहरहाल, अगर धवन आखिरी मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह भारतीय टीम ओपनर के रूप में अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकती है। यह भी पढ़े: इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स को लगी चोट, शेष भारत दौरे से बाहर भारत ने कटक में मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2- 0 की अजय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में कुल 747 रन बने जबकि तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 381/6 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 366/8 ही बना सकी। विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज जीती और सौरव गांगुली व राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत का जश्न अपने अलग ही अंदाज में मनाया और विराट कोहली को याद के रूप में मैच बॉल भेंट की।

Edited by Staff Editor