अमित मिश्रा ने की रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 5 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जहां भारतीय टीम ने कानपुर में सीरीज के पहले टी20 मैच में हार का स्वाद चखा था, अब वहीँ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दे दी है। एक समय इंग्लैंड इस मैच को जीतने के बिलकुल करीब आ गया था लेकिन भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा और युवा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को अपनी तरफ कर लिया। जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। ऐसे ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस रोमांचक टी20 मुकाबले में कुछ दिलचस्प आंकड़े भी बने। आइये उन आंकड़ों पर डालते हैं एक नज़र। # टी20 क्रिकेट इतिहास में अमित मिश्रा ने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं, जहां वह 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने वहीँ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की भी बराबरी कर ली है # इससे पहले शाहिद आफरीदी ही एक ऐसे लेग स्पिनर थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में 200 विकेट पूरे किए हुए थे, लेकिन अब अमित मिश्रा भी उनकी कतार में शामिल हो गए हैं # टी20 क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने अंतिम तीन ओवरों के अंतराल में अपने 3 विकेट खोए थे, इससे पहले भी यह अवसर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ही मनचेस्टर में खेले गए टी20 मुकाबले में आया था # नागपुर में भारतीय टीम का यह तीसरा मुकाबला था, इससे पहले यहां खेले दोनों ही टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था # टी20 क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम की यह चौथी सबसे नजदीकी जीत है # टी20 इतिहास में 200 विकेट पूरा करने वाले अमित मिश्रा छठे स्पिनर बन गए हैं, स्पिनरों में टी20 में सबसे ज्यादा 260 विकेट सईद अजमल ने चटकाए हैं # लोकेश राहुल द्वारा बनाया गया 71 रनों का व्यक्तिगत स्कोर, इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए टी20 मुकाबले में 68 रन बनाए था # बेन स्टोक्स ने 38 रन बनाकर अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया, इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन था # टी20 क्रिकेट इतिहास में 200 विकेट पूरे करने वाले अमित मिश्रा विश्व के 18वें गेंदबाज़ बन गए हैं, टी20 में सबसे ज्यादा 367 विकेट वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रेवो के नाम हैं # युवराज सिंह ने अपने आखिरी 15 टी20 मुकाबलों में 17.58 के औसत से 211 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95.04 का रहा है, जहां उन्होंने केवल एक ही बार 30 रनों से अधिक का स्कोर बनाया है # टी20 क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने दूसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया है, इससे पहले भारतीय टीम ने 2011 में हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138 रनों के स्कोर का बचाव किया था

Edited by Staff Editor