भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से विशाखापट्टनम में शुरू हुआ। भारत ने अपनी टीम ने दो परिवर्तन करते हुए लोकेश राहुल और जयंत यादव को गौतम गंभीर व अमित मिश्रा की जगह शामिल किया, जबकि इंग्लैंड को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सेवाएं मिली। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरे ही ओवर में लोकेश राहुल को आउट करके भारतीय फैंस को निराश कर दिया। जल्द ही एंडरसन ने मुरली विजय को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गई। दोनों ने इस उम्मीद पर खरा उतरते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तीसरे विकेट के लिए 226 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। एंडरसन ने अपनी शैली दर्शाई और 65वें ओवर में पुजारा को आउट किया जबकि 89वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। कोहली ने आक्रमण जारी रखा और 150 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 317 रन बनाए। दूसरे टेस्ट के पहले दिन कई रोचक आंकड़े बने, चलिए एक नजर डालते हैं इन पर :
- एक वर्ष में तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली
- विराट कोहली का 100 और 50 रन बनाने का अनुपात विश्व में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बन गया है। उनका अनुपात 1।076 है जो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से पीछे है।
- भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में (विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा, 226 रन) यह तीसरे विकेट के लिए तीसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
- 6- चेतेश्वर पुजारा की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक शतक हो गए हैं।
- विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए इस वर्ष सात शतक बना लिए हैं।
- जयंत यादव एक ही मैदान पर वन-डे और टेस्ट का डेब्यू करने वाले आंठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
- 50 टेस्ट में कोहली ने भारत की तरफ से 14वां शतक जमाया, ज्यादा शतक गावस्कर के नाम दर्ज है।
- यह लगातार 19वां टेस्ट मैच है जब भारत ने टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में बदलाव किए हैं।
- विशाखापट्टनम का मैदान भारत में टेस्ट आयोजित कराने वाला 24वां स्थल बन गया है।
- पुजारा ने 67वीं पारी में 3000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के मामले में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बराबरी की। वह सबसे तेज तीन हजार रन पूरे करने के मामले में पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने।
- आखिरी बार तीसरे विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने हेडिंगले में 150 रन की साझेदारी की थी। कोहली और पुजारा की यह साझेदारी 43 पारियों के बाद आई।