INDvENG 2016 : एक वर्ष में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 500 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम 103 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। दिन की शुरुआत में विराट कोहली 167 और रविचंद्रन अश्विन 58 की शानदार पारियों की बदौलत भारत की पहली पारी 455 रन पर ऑलआउट हुई। दूसरे दिन कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए, चलिए उन पर गौर करते हैं : 80- इंग्लैंड की आधी टीम 80 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। भारत में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का यह छठां न्यूनतम पांच विकेट खोने वाला स्कोर है। इससे पहले 2012 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के पांच विकेट महज 69 रन पर आउट हो गए थे। 1- मोइन अली का भारत के खिलाफ स्ट्राइक रेट 47.6 हो गया है, जो पिछले 50 वर्षों में किसी स्पिनर द्वारा भारत में 25 से अधिक विकेट लेने वालों में सर्वश्रेष्ठ है। मोइन ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 7 टेस्ट में 25 विकेट चटकाएं हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर 6 विकेट लेना है। 6- विराट कोहली के शुक्रवार को बनाए 167 रन छठां मौका है जब भारत ने पिछले सात टेस्ट शतकों में 140 से अधिक का स्कोर पार किया हो। आखिरी बार उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले में 140 से कम का स्कोर 103 रन बनाया था। 1- कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक वर्ष में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 500 से अधिक रन बनाए हो। उन्होंने 2016 में 9 टेस्ट में 816 रन, 10 वन-डे में 734 रन और 10 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 641 रन बनाए हैं। 2- यह दूसरा मौका है जब एलिस्टेयर कुक एशिया में तेज गेंदबाज की गेंद पर बोल्ड हुए हो। शमी ने शुक्रवार को उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले 2006 में इरफ़ान पठान ने नागपुर में कुक को क्लीन बोल्ड किया था। 1- रविचंद्रन अश्विन 1983 के बाद पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 450 से अधिक रन और 45 से अधिक विकेट लिए हो। 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2016 में अब तक 466 रन और 49 विकेट लिए हैं। 3- कोहली के 167 रन की पारी भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 50वें टेस्ट में खेली तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। सुनील गावस्कर ने अपने 50वें टेस्ट में 221 रन की पारी खेली थी और यह रिकॉर्ड अब भी उनके नाम दर्ज है। 4- मोहम्मद शमी चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट पारी में पहली गेंद पर छक्का जमाया हो। एमएस धोनी, ज़हीर खान और सचिन तेंदुलकर ने भी पहली गेंद पर छक्का जमाया था।

Edited by Staff Editor