#2 कलाइयों के स्पिनर के खिलाफ इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन
इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के दम पर वनडे सीरीज जीती थी। इससे साफ जाहिर होता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से फॉर्म में हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से यह बात भी महसूस की गई है कि इंग्लैंड के पास कलाई के स्पिनरों को खेलने के लिए बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं। इंग्लैंड कलाई स्पिनरों के खिलाफ खेलने में काफी असहज महसूस करते हैं और ऐसे में उनकी बल्लेबाजी के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली है। अब कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने से सीधा फायदा टीम इंडिया को होता हुआ दिखाई दे सकता है। कुलदीप यादव बेहतर कलाई स्पिन गेंद डाल के इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने चक्रव्यूह में फांस कर उन्हें पैवेलियन की राह दिखा सकते हैं। हालांकि इतिहास की ओर गौर किया जाए तो भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले साल 2007 में इंग्लैंड में भारत के सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए और भारत को सीरीज 1-0 से जीतने में मदद की। वहीं इंग्लैंड का कलाई स्पिन को खेलते हुए निराशाजनक प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 मैचों में 129 विकेट हासिल किए थे। ये सर्वश्रेष्ठ कलाई स्पिनरों के आंकड़े बताते हैं कि कुलदीप इंग्लैंड दौरे में वहां की स्थितियों में एक प्रभावी गेंदबाज साबित हो सकते हैं।