#1 कुलदीप यादव- The X-Factor
कुलदीप यादव एक सत्र में मैच को बदल सकते हैं, ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पहले टेस्ट मैच में देखा गया था। कलाई स्पिनरों के पास एक या दो सत्र में ही खेला का पासा बदलने की क्षमता होती है। एक बार जब वे अपनी फॉर्म में आ जाएं तो विराधी बल्लेबाज के पास अपने विकेट गंवाने के अलावा कोई दूसरा चारा ही नहीं होता है। कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान ही दिखा दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले सत्र में वो ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज भी उनके खिलाफ सहज होकर खेल रहे थे लेकिन दूसरे सत्र में ही मैच पूरी तरह से बदल गया था। एक वक्त जब ऑस्ट्रेलिया 144-1 पर खेल रही थी और थोड़े ही समय में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 178-5 हो चुका था। कुलदीप ने जल्द ही विकेट अपने नाम कर लिए थे। वहीं कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक भी ली थी, उस दौरान भी उन्होंने अपने दम पर मैच पलट दिया था। कुलदीप जैसे कलाई स्पिनर गेंद को किसी भी सतह पर टर्न करा सकता है। इसके साथ ही वह किसी हालात में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों में कुलदीप अपनी प्रतिभा को शानदार तौर पर पेश कर सकते हैं। लेखक: शुभम कुलकर्णी अनुवादक: हिमांशु कोठारी