मुम्बई टेस्ट के पहले दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र: अश्विन ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ। नए बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स के डेब्यू मैच में लगाये गए शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक 288/5 का स्कोर बना लिया है। भारत के लिए रविचन्द्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। अब देखना है कि कल इंग्लैंड 400 के स्कोर को पार करती है या नहीं? आइये नज़र डालते हैं मुंबई टेस्ट के पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # 43 टेस्ट मैचों में अश्विन के विकेटों की संख्या 239 हो गई है और आज मोइन अली का विकेट लेते ही उन्होंने भारत की तरफ से जवागल श्रीनाथ के 236 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में अब अश्विन सातवें स्थान पर हैं। # कीटन जेनिंग्स ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले वो 14वें बलेबाज बने। 2010 के बाद से भारत के विरुद्ध 5 बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। # जेनिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू टेस्ट खेल रहे किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही ओवैस शाह के नाम था जिन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली थी। #भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने एलिस्टेयर कुक, इंग्लैंड की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज। # विराट कोहली ने 21 टेस्ट मैचों में अलग-अलग टीम खिलाई है, अजिंक्य रहाणे के बाहर होने से कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी के बाद भारत के लिए सभी मैच खेले हैं। # कीटन जेनिंग्स टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टेयर कुक के साथ ओपनिंग करने 14वें बल्लेबाज बने, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा साथी सलामी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भारत के सुनील गावस्कर(19) के नाम है। # कीटन जेनिंग्स दक्षिण अफ्रीका में जन्मे ऐसे चौथे बल्लेबाज बने जिन्हों इंग्लैंड के लिये डेब्यू मैच में शतक जड़ा। उनसे पहले ये रिकॉर्ड एंड्रू स्ट्रॉस, जोनाथन ट्रौट और मैट प्रायर ने बनाया था।