विराट कोहली के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने मुंबई टेस्ट के चौथे दिन मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। कोहली के दोहरे शतक और जयंत यादव के पहले शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 182/6 का स्कोर बनाया है और अभी भी भारत से 49 रन पीछे है। अब देखना है कि क्या कल भारत पारी से इस मैच को जीत पाएगी? आइये नज़र डालते हैं मुंबई टेस्ट के चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने 235 रनों की पारी खेली और अपना तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। ये तीनों दोहरे शतक कोहली ने इसी साल लगाये हैं और तीन लगातार सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही एक साल में तीन या उससे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले कोहली पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं। # कोहली ने भारतीय कप्तान के सर्वाधिक टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने धोनी के 224 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। # कोहली ने जयंत यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की जो कि एक भारतीय रिकॉर्ड है। साथ ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी ये आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत की तरफ से आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुदीन और अनिल कुंबले (161) के नाम था। # भारत ने पहली पारी में 631 रन बनाये, ये वानखेड़े स्टेडियम में बना सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही भारत ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 600 का आंकड़ा पार किया। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 664 का है जो उन्होंने 2007 में ओवल में बनाया था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर चौथी बार 600 का आंकड़ा पार किया। # नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जयंत यादव ने शतक लगाया, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने। # रविचंद्रन अश्विन ने आज दो विकेट लिए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने आज भागवत चन्द्रशेखर को पीछे छोड़ा। # रविन्द्र जडेजा ने 24वें टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरा किये। # जो रूट ने भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे किये, उन्होंने भारत के खिलाफ हर तेत में अर्धशतक लगाया है। # पहली पारी में शतक लगाने वाले कीटन जेनिंग्स दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए।