मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने आखिरी दिन इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में अब 3-0 की बढ़त ले ली है और पिछली तीन सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हारने के बाड़ा भारत ने उन्हें सीरीज में हराया है। रविचन्द्रन अश्विन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और टेस्ट में 12 विकेट लिए। 235 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मुंबई टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी रिकॉर्ड्स पर:
# अश्विन ने अपने 43वें टेस्ट में 24वीं बार पारी में 5 विकेट लिए और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब अश्विन हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के बाद इस मामले में तीरसे नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने साथ ही 7वीं बार एक टेस्ट में 10 विकेट लिए और भारत की तरफ से वो सिर्फ अनिल कुंबले (8) से पीछे हैं।
# अश्विन ने इस साल 11 मैचों में 71 विकेट लिए हैं और भारत की तरफ से कपिल देव के 75 विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं। इसके अलावा उन्होंने 2016 में आठवीं बार पारी में 5 विकेट लिए और सिडनी बार्न्स की बराबरी की। रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन और मैल्कम मार्शल (9) के नाम है।
# अश्विन ने एक टेस्ट सीरीज में चौथी बार 25 या उस एज्यादा विकेट लिए हैं। भारत से उनकी बराबरी पर सिर्फ कपिल देव हैं।
# वानखेड़े में अश्विन ने मैच में 12 विकेट लिए और इस मैदान पर भारत की तरफ से 12 विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ये रिकॉर्ड 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। साथ ही अश्विन ने अपने टेस्ट करीयर में पांचवीं बार एक मैच में 12 विकेट लिए। रिकॉर्ड मुरलीधरन (6) के नाम है।
# इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से अश्विन (12/167) ने एक टेस्ट में दूसरी सबसे बढ़िया गेंदबाजी की, रिकॉर्ड वीनू मांकड़ (12/108) के नाम है जिन्होंने 1952 में ये रिकॉर्ड बनाया था।
# विराट कोहली की कप्तानी में अब भारतीय टीम बिना हार के 17 टेस्ट खेल चुकी है। भारत की तरफ से रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिनकी कप्तानी में भारत ने 18 टेस्ट बिना हार के खेले थे।
# 2016 में ये भारत की आठवीं टेस्ट जीत थी। 2010 में भी भारत ने इतने ही टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
# एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में ये इंग्लैंड की 21वीं हार थी और उन्होंने सबसे ज्यादा हार के मामले में माइकल आर्थटन का रिकॉर्ड बराबर किया।