भारतीय टीम के लिए चेन्नई टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से रिकॉर्ड से भरा रहा और इंग्लैंड के गेंदबाज हताश नज़र आये। अपना सिर्फ तीसरा टेस्ट खेल रहे करुण नायर ने 303 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम को 750 के पार पहुंचा दिया। नायर के इस तिहरे शतक की बदौलत पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड के ऊपर 282 रनों की बढ़त ले ली है और अब कल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने मैच बचाने की बड़ी चुनौती होगी। आइये नज़र डालते हैं चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बने सभी रिकॉर्ड्स पर: # करुण नायर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग ने दो बार 300 का आंकड़ा पार किया था। # करुण नायर कुल मिलाकर तिहरा शतक लगाने वाले 26वें बल्लेबाज बने। सर डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, वीरेंदर सहवाग और क्रिस गेल ये रिकॉर्ड दो बार बना चुके हैं। # भारत ने 759/7 का स्कोर बनाया और ये टेस्ट क्रिकेट में टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले टीम ने 2009 मुंबई टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 726/9 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत ने अपने पिछले सर्वाधिक को पीछे छोड़ा, जब उन्होंने 2007 ओवल में 664 रन बनाये थे। # करुण नायर ने अपने पहले ही शतक के तौर पर तिहरा शतक लगाया। वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स (365*) और ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (311) ने नायर से पहले ये रिकॉर्ड बनाया था। भारत की तरफ से इससे पहले विनोद काम्बली और दिलीप सरदेसाई ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला था। # करुण नायर ने अपनी इस पारी के दौरान भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 250 के बाद राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा। # करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया, इससे पहले ये रिकॉर्ड पिछले मुंबई टेस्ट में विराट कोहली (235) ने बनाया था। # भारत की तरफ से अभी भी सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के ही नाम है, जब चेन्नई में ही उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 309 रन बनाये थे। हालांकि नायर ने नाबाद तिहरा शतक लगाया। # करुण नायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और ब्रेंडन मैकलम बना चुके हैं। # करुण नायर ने प्रथम श्रेणी में अपना दूसरा तिहरा शतक लगाया, इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था। इस मैच में भी केएल राहुल ने 199 रन बनाये और तमिलनाडु के खिलाफ उस रणजी फाइनल में भी राहुल ने 188 रन बनाये थे। # 303 रनों की नाबाद पारी में करुण नायर का स्ट्राइक रेट 79.52 रहा, उनसे तेज़ तिहरे शतक वाली पारी सिर्फ वीरेंदर सहवाग और मैथ्यू हेडन ने खेली है।