पहले ऐसी खबरें आई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम अपने मुख्य स्पिन गेंदबाजों के बगैर ही खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव का शानदार प्रदर्शन रहा। जयंत यादव व अश्विन चोट से उबर रहे हैं, वहीं जडेजा को आराम देने की संभावना है। इस सीमित ओवर सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर खेलनी है। अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं और वे मौजूदा रणजी सीजन में तमिलनाडु के लिए क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल से बाहर हो गए, वहीं जयंत यादव हेमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं इस वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें चेन्नई टेस्ट में नहीं खेले। चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर यह है कि आईसीसी वन-डे रैंकिंग में जगह प्राप्त अक्षर पटेल भी अंगूठे की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर हो गए। अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवें टेस्ट के लिए जयंत यादव की जगह बुलाया गया। उन्होंने मैच के दूसरे दिन 12वें खिलाड़ी के रूप में मिडविकेट बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अश्विन की गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज लियाम डॉसन का कैच लेने का प्रयास किया। आईसीसी वन-डे रैंकिंग में नौवें नंबर के गेंदबाज अक्षर को इस चोट के चलते ही जयपुर में ओडिशा के खिलाफ गुजरात के चल रहे क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में नहीं खिलाया जा सका। मुंबई में हड्डी विशेषज्ञ सुधीर वारियार को इस गेंदबाज ने अपनी चोट की स्थिति से अवगत कराया और ऐसा लग रहा है कि डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी है। इसके बाद भारतीय टीम में एक ही फ्रंटलाइन स्पिनर बच गए हैं जिनका नाम अमित मिश्रा है। ऐसी भी खबरें आई कि चयनकर्ता सीमित ओवर सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी ले सकते हैं। यादव ने रणजी सीजन में खेले गए 8 मैचों में 27 की औसत से 35 विकेट झटके हैं तथा 466 रन भी बनाए हैं। कुलदीप यादव के अलावा चयनकर्ताओं की नजरें युजवेंद्र चहल पर भी होंगी। अगर जडेजा को आराम दिया जाता है, तो चहल के नाम पर विचार हो सकता है। वन-डे और टी20 सीरीज की टीम चुनने के लिए चयनकर्ताओं की 5 या 6 जनवरी को बेंगलुरु में एक बैठक होगी।