पहले टेस्ट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम विशाखापट्नम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जमकर मेहनत कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारत को काफी दबाव में बना लिया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच को काफी मशक्कत के बाद ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से जेम्स एंडरसन को लेकर भी एक संशय बना हुआ है। कुछ दिनों पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह क्रिकेट से काफी दूर चल रहे हैं। हालाँकि कुछ समय पहले उनका एक बयान भी सामने आया था जिसमे उन्होंने अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी। उस दौरांन उन्होंने कहा था कि वह भारत के खिलाफ तीसरे या चौथे टेस्ट मैच तक वापसी कर लेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी अनुमान लगाया था कि वह जितना जल्दी फिट होते जा रहे हैं उससे ऐसा लगता है की वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लाजवाब प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। वहीँ दूसरी तरफ भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। देखने वाली बात यह होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया जाता है या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर से विशाखापट्नम में खेला जाएगा।