इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटरों के लिए बैंगलोर में आयोजित किये जाने वाले कंडीशनिंग कैंप को बंद कर दिया गया है। भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटरों के मुताबिक इस कैंप की अभी कोई जरुरत नहीं है। हाल ही में यह खुलासा किया गया था कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज से पहले भारतीय टीम दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा हिस्सा लेगी जो 12 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर 13 जनवरी को पुणे जाएंगे जहां वह एमएके पटौदी लेक्चर में शामिल होंगे। यह लेक्चर पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर देंगे। हालांकि, अब यह पता चला है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली समेत कई सीनियर क्रिकेटरों का मानना है कि इस कैंप की जरुरत नहीं है और इसी वजह से कंडीशनिंग कैंप को बंद करने का फैसला किया गया। इसकी जगह टीम ने पुणे में ज्यादा अभ्यास करने की मंशा जाहिर की है। भारतीय खिलाड़ी 10 जनवरी को पुणे पहुंचकर अधिक अभ्यास करना चाहते हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, 'कोहली जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे और टी20 सीरीज से पूर्व अधिक आराम करना चाहते हैं और इसी वजह से कैंप बंद किया गया। टीम अब पुणे में अतिरिक्त नेट अभ्यास करेगी।' यह भी बताया गया कि कैंप आयोजित करने का फैसला कोच अनिल कुंबले का था जो चाहते थे कि सीरीज से पूर्व सभी खिलाड़ी एकसाथ अच्छे से तैयारी कर ले। सूत्र ने आगे कहा, 'टीम प्रबंधन ने क्रिकेटरों पर ज्यादा भार दिया था। मगर तैयारी के लिहाज से वन-डे कप्तान एमएस धोनी समेत कई खिलाड़ियों के लिए कैंप एक आदर्श मंच साबित होता।' इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वन-डे टीम की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में होगी और एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में भारतीय चयनकर्ताओं के सामने टीम चुनना बड़ी मुश्किल होगी क्योंकि कई प्रमुख खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। आर अश्विन (स्पोर्ट्स हर्निया), रोहित शर्मा (थाई), अजिंक्य रहाणे (उंगली), हार्दिक पांड्या (कंधा), मोहम्मद शमी (घुटना), अक्षर पटेल (उंगली) और जयंत यादव (हैमस्ट्रिंग) की चोट से जूझ रहे हैं। इसके चलते युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, केदार जाधव समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले मेहमान टीम कुछ अब्यास मैच खेलेगी।