अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक करारा झटका लगा है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आगामी सीरीज से पहले पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे। जहां उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी पूर्ण रूप से बाहर हो गए थे। 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के घुटने की चोट भारतीय टीम के लिए काफी पीड़ादायक है लेकिन वह अपनी घुटने की चोट से धीरे-धीरे उभर रहे हैं। लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वह कब वापसी करेंगे। इसके बाद यह तो साफ़ है कि मोहम्मद शमी के बाद भारतीय टीम में उनकी जगह इशांत शर्मा को शामिल किया जा सकता है। जैसा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहले ही देख चुके हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता आशीष नेहरा को खिलाने के नाम पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं। जिन्होंने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ हुए एक इन्टरव्यू के दौरान बताया था कि वह भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल उपलब्ध रहेंगे। मोहम्मद शमी के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे भी चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के आलम में भारतीय चयनकर्ताओं की नींद उड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे के स्थान पर चयनकर्ता शिखर धवन को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा भी चोटिल होने के कारण काफी दिनों से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। अब उनके स्थान पर इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को खिलाने पर भी विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को विराट कोहली वाली भारतीय टीम ने 4-0 से जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ किया था। भारतीय टीम की यह जीत टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचवीं सीरीज की जीत थी। जिसकी बदौलत भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भी पहले स्थान पर काबिज़ हो गई थी।