भारत-इंग्लैंड पहला राजकोट टेस्ट हुआ ड्रॉ, दूसरी पारी में भारत को लगे 6 झटके

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। आखिरी दिन आज इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 260/3 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की और भारत के सामने 49 ओवरों में 310 रनों का लगभग असंभव सा लक्ष्य रखा। चाय से पहले भारत को दो झटके लगे थे और यहाँ से इंग्लैंड की जीत के बारे में चर्चा शुरू होने लगी थी क्योंकि पिच गेंदबाजों को मदद दे रही थी। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि 49 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेलकर मैच को ड्रॉ करवा दिया। मैच खत्म होने के समय भारत का स्कोर 172/6 था। आज इंग्लैंड ने 114/0 से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान कुक ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। हसीब हमीद अपना शतक नहीं पूरा कर सके और उन्हें 82 के स्कोर पर अमित मिश्रा ने आउट किया। हमीद ने कुक के साथ 180 रन जोड़े। थोड़ी देर बाद जो रूट को भी अमित मिश्रा ने 4 रनों पर आउट कर दिया। कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपना 30वां शतक पूरा किया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 211/2 था और लंच के बाद इंग्लैंड ने 49 रन और बनाये। 260 के स्कोर पर कुक को अश्विन ने 130 रनों पर आउट किया और यहीं पर कप्तान कुक ने पारी घोषित कर दी। मैच में अभी 49 ओवर बचे थे और भारत को जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में गौतम गंभीर को क्रिस वोक्स ने खाता खोले बिना आउट कर दिया। इसके बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 47 रन जोड़े लेकिन 18 के स्कोर पर पुजारा अंपायर के एक गलत फैसले का शिकार हुए और आदिल रशीद ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। चाय के समय भारत का स्कोर 49/2 था और मैच में अभी भी 31 ओवर बचे थे। चाय के बाद आदिल रशीद ने मुरली विजय को 31 के स्कोर पर और अजिंक्य रहाणे को मोइन अली ने 1 रन पर आउट करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। इस समय भारत का स्कोर 71/4 था और कप्तान कोहली का साथ देने यहाँ रविचन्द्रन अश्विन आये। अश्विन ने कोहली के साथ लगभग 15 ओवर बल्लेबाजी की और दोनों ने 47 रनों की साझेदारी की। लेकिन ज़फर अंसारी ने अश्विन को 32 रनों पर और उसके बाद आदिल रशीद ने रिद्धिमान साहा को 9 रनों पर आउट कर दिया और इंग्लैंड को एक बार फिर से जीत की सुगंध आने लगी। लेकिन कप्तान विराट कोहली एक क्षोर पर टिके रहे और सातवें विकेट के लिए उन्होंने जडेजा के साथ 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और मैच ड्रॉ करवाया। मैच खत्म होते वक़्त जडेजा 32 और कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 नवम्बर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मोइन अली को उनके शतक और 3 विकेटों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 537 एवं 260/3 (कुक 130, मिश्रा 2/60) भारत: 488 एवं 172/6 (कोहली 49*, आदिल रशीद 3/64)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now