इंग्लैंड की महिला टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 119/6 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट और डेनियल वायट (35) ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 89 रनों की शुरुआत दिलाई। नताली शीवर (4) फ्लॉप रहीं, लेकिन टैमी ब्यूमोंट ने एक छोर संभाले रखा और तीसरे विकेट के लिए कप्तान हीदर नाइट (40) के साथ 59 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 160 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से राधा यादव ने दो और शिखा पांडे एवं दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
मुश्किल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में स्कोर 23/3 हो गया था। स्मृति मंधाना 2, हरलीन देओल 8 और जेमिमा रॉड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं। नौवें ओवर मिताली राज (7) और दसवें ओवर में वेदा कृष्णमूर्ति (15) भी पवेलियन लौट गईं और भारतीय टीम की जीत की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। दीप्ति शर्मा (22*) ने छठे विकेट के लिए अरुंधति रेड्डी (18) के साथ 30 और सातवें विकेट के लिए शिखा पांडे (23*) के साथ 43 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत के पास नहीं ले जा सकीं।
इंग्लैंड की तरफ से कैथरीन ब्रंट और लिंसे स्मिथ ने दो-दो और आन्या श्रबसोल एवं केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 7 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड: 160/4 (टैमी ब्यूमोंट 62, हीदर नाइट 40, राधा यादव 2/33)
भारत: 119/6 (शिखा पांडे 23*, दीप्ति शर्मा 22*, कैथरीन ब्रंट 2/21)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।