भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से राजकोट में शुरू हुआ। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 311/4 का मजबूत स्कोर बना लिया है। जो रूट के बेहतरीन शतक और मोइन अली के नाबाद 99 की बदौलत इंग्लैंड की टीम पहले सेशन में पिछड़ने के बाद अगले दो सेशन में भारत को कोई मौका नहीं दिया। कल अब इंग्लैंड की नज़रें 450 के स्कोर पर निश्चित तौर पर होगी, वहीं मोइन अली शतक बनाने के बाद एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
आइये नज़र डालते हैं राजकोट टेस्ट के पहले दिन बने सभी रिकॉर्ड पर:
# राजकोट टेस्ट आयोजित करने वाला भारत का 23वां मैदान बना।
# हसीब हमीद ने 19 साल 295 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया, वो इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। साथ ही जे क्रॉफोर्ड के बाद वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना पहला टेस्ट खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने।
# एंड्रू स्ट्रॉस के संन्यास के बाद एलिस्टेयर कुक के साथ ओपनिंग करने वाले 10वें बल्लेबाज बने हसीब हमीद।
# स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, इंग्लैंड की तरफ से ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो 14वें खिलाड़ी बने।
# विराट कोहली 18वें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और हर मैच में उनकी टीम में कोई न कोई बदलाव जरुर हुआ।
# एलिस्टेयर कुक ने 55 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है और ये एक रिकॉर्ड है।
# दोनों टीमों में मोहम्मद शमी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक नहीं है।
# जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरा और भारत में पहला टेस्ट शतक लगाया, ये उनका 11वां टेस्ट शतक है। 2016 में 1000 रन बनाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बने, इस साल ये उनका 50 से ऊपर का नौवां स्कोर है।
# आर अश्विन के इस साल 46 विकेट हो गये हैं और वो सिर्फ रंगना हेराथ के 48 विकेट दो विकेट पीछे हैं।
# बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ आज अपना पहला टेस्ट रन बनाया, इससे पहले उन्होंने तीन बार 0 का स्कोर बनाया था।
# दिन का खेल खत्म होने तक 99 के स्कोर पर नॉट आउट होने वाले 13वें बल्लेबाज बने मोइन अली।
# भारत के खिलाफ भारत में 2013 के बाद पहली बार किसी टीम ने 300 का स्कोर बनाया।
Published 09 Nov 2016, 18:20 IST