चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Indian Team) ने 1 विकेट पर 39 रन बनाए। 420 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने महज 12 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट चटकाए। रोहित शर्मा के फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी बातें फैन्स ने कही है। इस दौरान मयंक अग्रवाल को रोहित की जगह टीम में लाने की मांग भी की गई है।
Edited by निशांत द्रविड़