भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत 5 फरवरी से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक तरफ भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर आ रही है और साथ ही में टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली की वापसी हो गई है, साथ ही में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन भी पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। इनसे काफी ज्यादा उम्मीद टीम मैनेजमेंट को होने वाली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उनके घर में 2-0 से हराया है और साथ ही में इस सीरीज में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। निश्चित ही दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
IND और ENG की टीमें
भारत
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा।
इंग्लैंड
जो रूट, रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, डैन लॉरेंस, जोस बटलर, मोइन अली, जेक लीच, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, ओली स्टोन।
IND और ENG की पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
भारत
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड
रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जो रूट, ओली पोप, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डैन लॉरेंस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस और जेक लीच।
मैच डिटेल
मैच - भारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट
तारीख - 5 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार सुबह 9:30 बजे
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विकेट वैसे तो स्पिनर्स के सबसे ज्यादा मददगार रहती है और यहां पर भी उनसे ही पूरी तरह से छाप छोड़ने की उम्मीद रहेगी। हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जिसका फायदा वो उठाना चाहेंगे। चौथी पारी में यहां लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत, विराट कोहली, जो रूट, शुबमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, जेक लीच और बेन स्टोक्स।
कप्तान - विराट कोहली, उपकप्तान - रविचंद्रन अश्विन
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जो रूट, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, डॉम बेस और जोफ्रा आर्चर।
कप्तान - रविचंद्रन अश्विन, उपकप्तान - बेन स्टोक्स