भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम के 400 को पार कर लिया है। पहले तो मुरली विजय ने 136 रनों की शानदार पारी खेली और उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 147 रन बनाकर भारत के स्कोर को 450 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम फिलहाल पहली पारी में 51 रनों से आगे है और कल कोहली की कोशिश रहेगी कि इस बढ़त को 125-150 तक पहुँचाया जाए। आइये नज़र डालते हैं मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर, खासकर कोहली के: # विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां और इस साल का चौथा शतक लगाया। इस दौरान कोहली ने इस साल अपने 1000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ तीसरे कप्तान बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड 1997 में सचिन तेंदुलकर ने और 2006 में राहुल द्रविड़ ने बनाया था। # इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का ये तीसरा और वानखेड़े स्टेडियम में पहला शतक था। भारत के कप्तान के तौर पर कोहली का ये आठवां शतक था और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 7 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। भारत की तरफ से कप्तान के तौर सुनील गावस्कर ने 11 और दिलीप वेंगसरकर ने 9 शतक लगाये हैं। # टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले भारत के 14वें बल्लेबाज बने कोहली, उन्होंने 52 टेस्ट और 89 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया। # कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने अपने 20वें टेस्ट की 34वीं पारी में 2000 रन पूरे किये। # इस पारी के दौरान पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कोहली का औसत 50 के ऊपर गया है। फ़िलहाल कोहली के नाम टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय, तीनों में 50 से ऊपर का औसत है और वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। # कप्तान के तौर एक टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं विराट कोहली, इससे पहले सुनील गावस्कर ने ये रिकॉर्ड बनाया था। # सभी फॉर्मेट मिलाकर विराट कोहली ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाये हैं, उन्होंने आज जो रूट को पार किया। # मुरली विजय ने अपना आठवां टेस्ट शतक लगाया और सुनील गावस्कर एवं वीरेंदर सहवाग के बाद वानखेड़े में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं।