विराट कोहली खेल सकते हैं काउंटी क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ कल से चेन्नई में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस वार्ता में कुछ महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर अपनी बात रखी। उन्होंने आगामी टेस्ट मैच को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की है। भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अगले साल होने वाले इंग्लैंड के दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने पर विचार किया है। विराट कोहली ने हुए कहा "अगर मुझे मौका मिला तो मैं काउंटी क्रिकेट में ज़रूर खेलूंगा, जिससे कि मैं अगले साल होने वाले भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए वहां की परिस्थितियों को समझ सकूं, क्योंकि किसी भी टीम के लिए कहीं की भी परिस्थितियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है, अगर मुझे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वहां का दौरा करने का मौका मिला, तो मैं वहां ज़रूर जाऊंगा, मैं ऐसा ज़रूर करूंगा" इसके साथ ही उन्होंने टीम के अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलने के बारे में कहा "जब मैं अपनी टीम में शामिल हुआ था तब हमारी टीम फुटबॉल के साथ कड़ा अभ्यास करती थी और नेट्स पर अपना खूब पसीना बहाती थी, लेकिन जब से टीम के कुछ खिलाड़ियों के चोट लगी है तब से हमने कुछ समय के लिए फुटबॉल के साथ अभ्यास करना बंद कर दिया है, क्योंकि इसकी वजह से टीम के कुछ खिलाड़ियों के अंगूठे में चोट लग गई है" इसके बाद उन्होंने कहा "हम इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 करने के लिए नहीं सोच रहे हैं, टेस्ट मैच जीतना काफी मुश्किल होता है, हम जानते हैं कि हमें आगे क्या करना है" "हमारे गेंदबाजों ने बल्ले के साथ अच्छे क्रिकेट का प्रदर्शन किया है, जैसा कि जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच के दौरान 90 रनों की पारी खेली थी, फिर उनके बाद जयंत यादव ने भी शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया था, मैं उनको शुभकामनाएँ देता हूं क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ काफी महनत की है": विराट कोहली विराट कोहली ने कहा "जब मैं टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करता होता हूँ तो यह सोचकर खेलता हूँ कि हवा में कोई शॉट न खेलूँ, मैं टिककर बल्लेबाजी करने में विश्वास करता हूँ, मैं गेंद को मैदान के सहारे ही खेलता हूँ" "जो रूट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वह बहुत ही सकारात्मक हैं, मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी को अच्छी भांति निभा पाएंगे या नहीं": विराट कोहली