न्यूज़ीलैंड को 3-0 से मात देने के बाद भारतीय टीम का मुकाबला उस इंग्लैंड टीम से है, जिससे भारतीय टीम 2012 में 1-2 से हार गयी थी। मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें फॉर्म में हैं, इसलिए ये 5 मैचों की सीरीज शानदार होने वाली है।
हालाँकि इंग्लैंड हाल ही में बांग्लादेश से 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रा खेली है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। इसके बावजूद मेहमान टीम भारतीय टीम को जबरदस्त टक्कर देने की तैयारी में है।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है, जिसमें कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से लम्बे समय पर बेंच पर रहे खिलाड़ियों के अलावा इशांत शर्मा की वापसी और हार्दिक पांड्या नए चेहरे को शामिल किया गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला राजकोट में होगा।
टीम: विराट कोहली(कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाने, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, रविन्द्र जडेजा, आर आश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, करुण नायर, उमेश यादव, अमित मिश्रा, हार्दिक पांड्या।
Published 03 Nov 2016, 23:08 IST