भारत इस सीरीज में दो गेंदबाजों से ज्यादा अंतिम एकादश में नहीं शामिल करेगा। इशांत शर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें चिकनगुनिया की वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाज़ी की अगुवाई की थी। उनका साथ भुवनेश्वर कुमार ने दिया। जो दूसरे टेस्ट में मैच विनर साबित हुए थे। लेकिन चोट की वजह से इस बार वह टीम में नहीं हैं। ऐसे में विराट कोहली शमी के साथ इशांत को अंतिम 11 में मौका दे सकते हैं। साथ ही अगर टीम प्रबन्धन तीन स्पिनर के साथ उतरना चाहेगा तो पांड्या और शमी को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor