इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकता है गंभीर और इशांत का चयन

पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया और फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान काबिज़ करने के बाद भारयीय टीम के पास अब मौका है इंग्लैंड के हाथों 2013 में टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की हार का बदला लेने का। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ तीन एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर से राजकोट में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। जिसमे बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कल घोषणा होनी है। इसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ता एक संतुलित टेस्ट टीम की घोषणा करना चाहेंगे। सबसे ज्यादा उलझन में डालने वाली बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के चयन को लेकर है। इसके अलावा यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं। बता दें कि स्पीडस्टर इशांत शर्मा चिकनगुनिया हो जाने के कारण भारतीय टीम से गैरहाज़िर चल रहे हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल अनफिट है और उनके चयन को लेकर भी काफी संशय बना हुआ है। लोकेश राहुल के अलावा भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी टखने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप की बात आएगी तो इनके स्थान पर सबसे अच्छा विकल्प सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली वाली भारतीय टेस्ट टीम मे अधिक खिलाड़ियों का परिवर्तन होने की ज्यादा अपेक्षा नहीं है। संभावित भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा , रिद्धिमान साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, शिखर धवन, उमेश यादव, अमित मिश्रा और शर्धुल ठाकुर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications