Create

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडरसन

भारतीय टीम के खिलाफ कल से चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन चोटिल होने के कारण सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जहाँ वह कंधे में चोट लगने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बहार हो गए थे। जिसके बाद वह काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर चल रहे थे। जेम्स एंडरसन बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी नहीं खेल सके थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। जिसमे उन्होंने भारत के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद खेले गए सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में उनको कोई भी विकेट नहीं मिल सका था। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जेम्स एंडरसन ने अपनी वापसी को लेकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मशहूर टीवी स्पोर्ट्स चैनल स्काईस्पोर्ट्स के साथ एक इन्टरव्यू में कहा था" मैंने अपनी घरेलू परिस्थितियों में बेल्ट लगाकर जमकर अभ्यास किया है इसी के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं इस सप्ताह ठीक हो जाऊंगा और भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकूंगा, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं तीसरे या चौथे टेस्ट मैच तक ही वापसी कर सकूंगा लेकिन जब से मैंने आखिरी तीन चार हफ़्तों से जमकर अभ्यास किया है तब से मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर लूँगा" लेकिन मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन फिर से चोटिल हो गए है। जिसको देखते हुए इंग्लैंड प्रबंधक ने उनको आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खिलाने का फैसला लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-0 की अजय बढ़त बनाए हुए है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment