भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे जेम्स एंडरसन

भारत दौरे से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्‍टेयर कुक ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएँगे। बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आयेगी। जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय और 3 टी 20 मैच खेलेगी। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता की तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए हमारी तरफ से उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मैंने अपने तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन से आखिरी रात बात की थी जिसमे उन्होंने मुझे बताया था कि उनका अभ्यास अच्छा चल रहा है और आगामी मैचों के लिए वह काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टेस्ट कप्तान कुक ने कहा कि हम जेम्स एंडरसन को लेकर उनके खेलने के लिए काफी प्लान्स कर रहे हैं। जिसकी मदद से वह जल्द से जल्द इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाल सकें। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जहाँ वह कंधे में चोट लगने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बहार हो गए थे। इसके साथ जेम्स एंडरसन बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भी नहीं आ सके थे। आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक़्त चिटागोंग के मैदान पर अपने तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के बिना ही बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है। टेस्ट कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन के खेलने के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Edited by Staff Editor