भारतीय टीम के खिलाफ कल से मुंबई में शुरू होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपनी टेस्ट टीम में एक नए चेहरे को खिलाने का फैसला किया है। जी हाँ, इंग्लैंड टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने साफ़ कर दिया है कि भारत के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट मैच में कीटन जेनिंग्स अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करेंगे। जो उनके साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। आपको बता दें कि इंग्लैंड चयनकर्ताओं ने जेंनिग्स को चोटिल सलामी बल्लेबाज़ हसीब हमीद की जगह शामिल किया है। हमीद भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके स्थान पर अब बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ कीटन जेंनिंग्स को बुलाया गया है। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 19 वर्षीय कीटन जेनिंग्स, कोच और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रे जेनिंग्स के बेटे हैं। साथ ही इंग्लैंड के कप्तान ने बताया कि कीटन जेनिंग्स मुंबई टेस्ट मैच में उनके साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे। वह कप्तान कुक के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने वाले 11वें सलामी बल्लेबाज़ बनेंगे। इसके साथ ही कुक ने कहा कि अभी कीटन जेनिंग्स का अभ्यास सही ढंग से नहीं हो पाया है। लेकिन वह फिर भी कल के मैच में ज़रूर खेलेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे में बताया कि अभी ब्रॉड के खेलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ब्रॉड कल टेस्ट मैच में खेल भी सकते हैं और नहीं भी। बताते चलें कि भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मोहाली टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, उन्होंने आज नेट्स पर थोड़ा गेंदबाजी का अभ्यास किया था। लेकिन इंग्लैंड प्रबंधक उनके खेलने को लेकर विचार ज़रूर कर रहा है। गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का अगला और चौथा टेस्ट मैच कल से मुंबई में खेला जाएगा। जबकि आखिरी टेस्ट मैच 16 दिसम्बर से चेन्नई में खेला जाएगा।