INDvENG 2016 : जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी के बावजूद भारत का दबदबा कायम

भारतीय टीम ने शनिवार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम रखा है। मोहाली के पीसीए स्टेडियम पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं। आदिल रशीद 4 और गैरेथ बैटी 0 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो (89 रन, 177 गेंद, 6 चौके) ने उम्दा पारी खेली। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कुक (27) और हसीब हमीद (9) ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाने का बीड़ा उठाया, लेकिन उमेश यादव ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। यादव ने हमीद को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। स्कोर 50 के पार लगा था कि जयंत यादव ने शॉर्ट लेंथ की गेंद पर जो रूट (15) को LBW आउट कर दिया। अगले ही ओवर में अश्विन ने कुक को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने मोइन अली (16) का कैच मुरली विजय के हाथों कराकर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 92 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (29) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराने का भरसक प्रयास किया। यह जोड़ी ज्यादा खतरनाक होती उससे पहले जडेजा ने स्टोक्स को स्टंपिंग करा दिया। इसके बाद बेयरस्टो को जोस बटलर (43) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाना शुरू किया। इस बीच बेयरस्टो ने 76 गेंदों में 5 चौको की मदद से अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जमाया। बेयरस्टो वर्ष 2016 में नंबर 5 या उससे नीचे उतरकर 10 मर्तबा 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (2014) और शिवनारायण चंदरपॉल (2002) में ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बहरहाल, बेयरस्टो और बटलर ने छठें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। बटलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लय में नजर आ रहे थे, लेकिन जडेजा की फिरकी में वो उलझ गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जडेजा की गेंद पर शॉट कवर्स में विराट कोहली को आसान कैच थमा दिया। जोस बटलर ने 80 गेंदों में 5 चौको की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद बेयरस्टो और क्रिस वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो अपने शतक के बेहद करीब थे और जयंत यादव की गेंद पर पार्थिव पटेल ने उनका एक कैच भी टपका दिया। इसके बाद उनका शतक पूरा करने के इरादे और मजबूत होते दिखे, लेकिन जयंत यादव ने अगली ही गेंद पर उन्हें LBW आउट करके भारत को फ्रंटसीट पर खड़ा कर दिया। उमेश यादव ने दिन के 89वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स (25) को क्लीन बोल्ड करके भारत के नाम दिन कर दिया। भारत की ओर से उमेश यादव, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली। संक्षिप्त स्कोरकार्ड इंग्लैंड पहली पारी : 90 ओवर में 268/8 (जॉनी बेयरस्टो 89, उमेश यादव, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा 2 विकेट)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications