India vs England 1st ODI Nagpur: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। इस सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजर इस वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी। तो वहीं जोस बटलर की सेना टी20 सीरीज की करारी हार के बाद वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक शानदार और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
नागपुर की पिच बल्लेबाजों को आती है रास
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर हर किसी की नजरें पिच पर भी होंगी। यहां की पिच कैसी होगी और इस सतह पर किसी मदद मिलेगी? ये जानना भी जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसी होगी नागपुर की पिच और यहां टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे से पूर्व नागपुर की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं है। वहीं स्पिन गेंदबाज इस स्पिन ट्रैक का फायदा उठा सकते हैं। इस सतह पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। क्योंकि यहां पर चेज करने वाली टीमों का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है।
टॉस जीतकर चेज करना फायदेमंद
VCA स्टेडियम में अब तक खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो यहां अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं। जहां 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें 8 बार कामयाब रही है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 260 रन रहा है। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 236 रन रहा है। यानी यहां पर कम से कम 260 से ज्यादा का स्कोर बना तो अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।