भारत और इंग्लैंड के बीच 9 नवम्बर को राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के साथ भारतीय क्रिकेट टीम अपने घरेलू लेग का दूसरा सीजन शुरू करेगा। जिसके लिए टीम इंडिया और मेहमान टीम इंग्लैंड अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन इन सब के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है, और वो रिकॉर्ड है टीम में सबसे युवा खिलाड़ी का खेलना। इस टीम में हसीब हमीद नाम के एक युवा चेहरे का चयन हुआ है और इंग्लिश कप्तान कुक ने इस बात की पुष्टि भी की है कि हमीद पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे। हमीद अगर बुधवार को इंग्लैंड की तरफ से खेलते नज़र आये तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड बन जायेगा। 19 वर्षीय इस बल्लेबाज़ को इससे पहले बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था पर उन्हें मौका नहीं मिल पाया था। हमीद को बंगलदेश दौरे पर सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल किया गया था, हेल्स सुरक्षा कारणों की वजह से इस दौरे पर नहीं जा सके थे। 19 वर्षीय ये युवा बल्लेबाज़ लैंकशायर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन के अलावा हमीद ने इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया। हसीब हमीद जिनका बल्लेबाज़ी अंदाज़ बिल्कुल जेफरी बॉयकॉट की तरह है, लैंकशायर की तरफ से खेलते हुए अबतक 52.45 की बल्लेबाज़ी औसत से 1,154 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। अगर हमीद भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरते हैं तो वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे, इससे पहले ये रिकॉर्ड बेन होलीऑक के नाम था जिन्होंने 1997 में ये कारनामा किया था। क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले हमीद पांचवें युवा खिलाड़ी होंगे। अब देखना ये है कि इस युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया कौन से प्लान बनाती है या फिर ये युवा खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो पता है।