भारत VS इंग्लैंड वनडे सीरीज 2017 – दोनों टीमों को मिलाकर बनाई प्लेइंग इलेवन

hales
मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली

viratone

नंबर 3 पर विराट कोहली को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता, हालांकि कप्तानी मिलेन पर विराट इस एकस्ट्रा जिम्मेदारी को कैसे निभाएंगे ये भी देखने वाली बात होगी। ये तो सभी जानते हैं कि टेस्ट की कप्तानी मिलने के बाद से विराट की बल्लेबाजी में और ज्यादा निखार आया है और बतौर कप्तान भी वो सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। ऐसे में सीमित ओवरों की कप्तानी मिलने के बाद नई जर्सी में कोहली से एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है। कोहली के लिए साल 2016 यादगार साबित हुआ है। वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। कोहली ने 2016 में आईपीएल -9 में 4 शतक जड़े। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3 दोहरे शतक बनाए हैं। क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि 2017 में कोहली ने अपनी कंसीस्टेंसी को ऐसे ही बरकरार रखें।


जो रूट

rot

जो रूट अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद कुछ दिन के लिए इंग्लैंड गए थे। अब रूट फिर से इंग्लिश टीम के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि रूट ने इंडिया ए के खिलाफ वॉर्म अप मैचों में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इसके बावजूद भी वो दोनों टीमों को मिलाकर बनाई गई प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रूट भी नंबर 3 पोजीशन पर फिट बैठते हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रूट पिछले लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। 2016 में रूट ने 60 के औसत से रन बटोरे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं।


एम.एस.धोनी

ms

एम.एस.धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद काफी चीजें बदल गई हैं। लेकिन उम्मीद करेंगे हमें वही पुराने धोनी देखने को मिलेंगे। 9 साल बाद धोनी के कंधों से कप्तानी का बोझ कम हुआ है। ऐसे में धोनी खुलकर अपना नेचुरल गेम खेल सकते हैं। जैसा कि युवराज सिंह भी इस ओर ईशारा कर चुके हैं कि अब हमें वही पुराना धोनी देखने को मिलेगा जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाता है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि धोनी विराट की कप्तानी में कैसे खेलते हैं। जाहिर है कप्तानी का दबाव हटने के बाद अब धोनी बैटिंग ऑर्डर में भी ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे और टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करेंगे।

Edited by Staff Editor