भारत VS इंग्लैंड वनडे सीरीज 2017 – दोनों टीमों को मिलाकर बनाई प्लेइंग इलेवन

hales
स्पिनर्स
आदिल रशीद

rasheed

आखिरकार इंग्लैंड के टॉप क्लास स्पिनर तलाशने की खोज खत्म हुई। ऐसा लगता है कि लंबे समय बाद इंग्लैंड को उनका टॉप क्लास स्पिनर आदिल रशीद के रूप में मिल गया है। लेग स्पिनर आदिल रशीद इंग्लैंड की बॉलिंग लाइन अप में संतुलन बनाए रखते हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी राशिद ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत की धीमी पिचों पर भी खूब विकेट चटकाए और उनका ये अनुभव वनडे सीरीज में भी उनके काम आने वाला है। भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा हैं। ऐसे में लेग स्पिनर आदिल रशीद इंग्लैंड की जीत में अहम रोल निभा सकते हैं।


रविचंद्रन अश्विन

win

अगर ये कहा जाए कि 2016 भारतीय क्रिकेट में अश्विन के नाम रहा तो गलत नहीं होगा। 2016 में आर अश्विन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। एक ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन के खेल में काफी निखार आया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 शतक जड़े। जिससे ये पता चलता है अश्विन को वेस्टइंडीज के गेंदबाज कुछ ज्यादा ही रास आते हैं।

अश्विन के लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें आईसीसी ने दिया। आईसीसी ने अश्विन को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाजा। अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा के साथ आराम दिया गया था। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वनडे में शामिल किया गया है तो उम्मीद है अश्विन फिर से तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे।

App download animated image Get the free App now