इंग्लैंड के लेफ्ट ऑर्म स्विंग गेंदबाज डेविड विली की हाल ही में शादी हुई है और उन्हें इस समय इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज भी माना जा सकता है। डेवड विली बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हैं। विली ने काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए अहम विकेट चटकाए और वो यॉर्कशायर की जीत के हीरो बने। जबकि वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड के शानदार सफर के पीछे भी विली का ऑलराउंड प्रदर्शन है अहम रोल रहा है। पहले विली टी 20 में बतौर ओपनर उतरा करते थे। टी 20 में डेविड विली 40 गेंदों में शतक भी जड़ चुके हैं। लेकिन इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए बैटिंग ऑर्डर में नीचे बल्लेबाजी करने लगे।
जसप्रीत बुमराह
2016 में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज जसप्रीत बुमराह हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। सफेद गेंद से बुमराह खुद साबित करे चुके हैं। बुमराह का बॉलिंग एक्शन और उनकी जबरदस्त यॉर्कर बल्लेबाज के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुकी है। बुमराह ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू भले ही पिछले साल किया हो, लेकिन उन्होंने खुद को टॉप क्लास तेज गेंदबाजों की जमात में शामिल करने में ज्यादा समय नहीं लिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ही साल में बुमराह ने बता दिया है कि वो सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े हैं। खासकर बुमराह टीम इंडिया के लिए डेथ ओवर में सबसे कारगर साबित होते हैं।