भारत और इंग्लैंड के बीच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए पार्थिव पटेल का नाम साफ़ हो चुका है। मुंबई मिरर के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधक ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को खिलाने का फैसला किया है। इसका मतलब साफ़ है कि तीसरे टेस्ट मैच की भांति ऋद्धिमान साहा को इस टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना होगा। आपको बता दें कि पार्थिव पटेल ने आठ सालों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम में वापसी की थी। यह टेस्ट मैच मोहाली में खेला गया था जिसको भारत ने 8 विकेटों से अपने नाम किया था। जहाँ पार्थिव पटेल ने दूसरी पारी में 67 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शानदार 42 रन बनाए थे। एक बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्र ने बताया "वर्तमान में रणजी ट्राफी खेली जा रही है, इससे ऐसा लगता है कि अब टीम में बहुत ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं चुना जाना चाहिए" दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के मुंबई टेस्ट मैच में खेलने को लेकर भी काफी संशय बना हुआ है। अगर लोकेश राहुल फिट हो जाते हैं और टीम में वापसी करते हैं तो यह साफ है कि वह टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और पार्थिव पटेल मध्य क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुंबई टेस्ट मैच के लिए कुछ भी कसर बाक़ी नहीं छोड़ना चाहेगी। जहाँ भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। वहीँ इंग्लैंड टीम के हौंसले काफी पस्त नज़र आ रहे हैं। इसी के साथ भारतीय टीम अपने जीत के अभियान को ऐसे ही बनाए रखने की पुरज़ोर कोशिश करेगी। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से पराजित किया था।