इंग्लैंड की महिला टीम ने गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेनियल व्याट को उनकी 64 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की सलामी जोड़ी ने 2.3 ओवर में 24 रन जोड़कर भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन इसी स्कोर पर मंधाना 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके कुछ ही देर बाद 34 के स्कोर पर जेमिमा रॉडि्ग्रस भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसी स्कोर पर हरलीन देओल भी 14 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि चौथे विकेट के लिए मिताली राज (20) और दीप्ति शर्मा (18) के बीच 35 रनों की साझेदारी जरुर हुई लेकिन 69 के स्कोर पर दीप्ति के आउट होने के बाद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 95 रन तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। यही वजह रही कि 20 ओवर खेलकर भी टीम 111 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इंग्लैंड की तरफ से कैथरिन ब्रन्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी 56 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट (64 रन, 55 गेंद, 6 चौके) एक छोर पर टिकी रहीं। उनका साथ लॉरेन विनफील्ड ने दिया, जिन्होंने 23 गेंद पर 29 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 111/8 (मिताली राज 20, कैथरिन ब्रन्ट 17/3)
इंग्लैंड: 114/5 (डेनियल व्याट 64*, एकता बिष्ट 23/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।