INDvENG 2016 : कुत्ते ने कराया चेतेश्वर पुजारा को शतक के लिए लंबा इंतजार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीब ही वाकया देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने ख़राब शुरुआत से उबारने के बाद बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दोनों मैदान के चारों ओर शॉट जमाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन तभी एक नाटकीय घटना घटी। चेतेश्वर पुजारा तब अपने शतक के करीब पहुंच गए थे। मैच के 57वें ओवर में एक ऐसा नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जिसने फिल्ड पर मौजूद खिलाड़ियों को परेशान करने के साथ-साथ जमकर गुदगुदाया भी। दरअसल, मैच के 57वें ओवर की तीसरी गेंद डाली जाना थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड यह ओवर कर रहे थे। इस समय स्ट्राइक पर चेतेश्वर पुजारा 97 रन बनाकर खेल रहे थे। फैंस और टीम की नजरें पुजारा के शतक पूरा करने पर टिकी हुई थी। नॉन स्ट्राइक पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 91 रन बनाकर डटे हुए थे। ओवर की तीसरी बॉल फेंकने के लिए ब्रॉड जैसे ही तैयार हो रहे थे तभी एक कुत्ता मैदान के अंदर आ घुसा। कुत्ते ने पूरे मैदान में दौड़ लगाई और इसके बाद वह पिच की तरफ भागने लगा। कुत्ते को हटाने के लिए ग्राउंड स्टाफ का कोई व्यक्ति नजर नहीं आया तो ब्रॉड ने ही उसे मैदान से बाहर भगाने का बीड़ा उठाया। सारा घटनाक्रम कैमरे में भी कैद हो रहा था। स्टेडियम में बैठे दर्शकों से लेकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर तक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। ग्राउंड स्टाफ से कुत्ता नहीं संभल पाया। जिसके बाद बिना एक भी गेंद फेंके 56।2 ओवर्स में ही अंपायर्स ने चायकाल की घोषणा कर दी। इस तरह एक कुत्ते की वजह से पुजारा को अपने शतक के लिए और इंतजार करना पड़ गया। हांलाकि चायकाल के बाद तीसरे ही ओवर में पुजारा ने लेगस्पिनर राशिद की दूसरी ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह पुजारा के करियर का 10वां टेस्ट शतक था। पुजारा ने लगातार तीसरे टेस्ट में तीसरा शतक जमाया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अपने करियर का 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। पुजारा की पारी का अंत तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया। एंडरसन ने पुजारा का कैच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कराया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 204 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 119 रन बनाए।