ENGvIND: टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 5 और इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 19 सितम्बर को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था और उसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड एक एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 18 रन से हराया था। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय 1 फरवरी, 2017 को बैंगलोर में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 75 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज़ की थी। आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 218/4 (डरबन, 2007) इंग्लैंड - 200/6 (डरबन, 2007) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 120/9 (कोलकाता, 2011) इंग्लैंड - 80 (कोलंबो, 2012) # सबसे बड़ी जीत भारत - 90 रन (कोलंबो, 2012), 5 विकेट (पुणे, 2012) इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 7 विकेट (कानपुर, 2017) # सबसे छोटी जीत भारत - 5 रन (नागपुर, 2017), 5 विकेट (पुणे, 2012) इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 6 विकेट (मैनचेस्टर 2011, कोलकाता 2011 एवं मुंबई 2012) *बल्लेबाजी रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा रन इयोन मॉर्गन (284 रन, 8 मैच) सुरेश रैना (265 रन, 10 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर इयोन मॉर्गन (71, बर्मिंघम 2014) केएल राहुल (71, नागपुर 2017) # सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर इयोन मॉर्गन - 2 वीरेंदर सहवाग, केएल राहुल, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, एमएस धोनी - 1 # सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज इयोन मॉर्गन - 17, युवराज सिंह - 15 # एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह - 7 (डरबन 2007) इयोन मॉर्गन - 7 (बर्मिंघम 2014) # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज ग्रीम स्वान एवं एलेक्स हेल्स - 2 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन जो रूट - 126 रन, 3 मैच (2017) सुरेश रैना - 104 रन, 3 मैच (2017) *गेंदबाजी रिकॉर्ड

# सबसे ज्यादा विकेट

हरभजन सिंह एवं युजवेंद्र चहल - 8 विकेट, 3 मैच जेड डर्नबैक - 7 विकेट, 5 मैच # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी युजवेंद्र चहल - 6/25 (बैंगलोर, 2017) जेड डर्नबैक - 4/22 (मैनचेस्टर, 2011) # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह एवं जेड डर्नबैक - 1 # एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड - 4-0-60-0 (डरबन, 2007) जोगिन्दर शर्मा - 4-0-57-0 (डरबन, 2007) # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल - 8 विकेट, 3 मैच (2017) क्रिस जॉर्डन - 5 विकेट, 3 मैच (2017) *अन्य रिकॉर्ड # सबसे ज्यादा मैच महेंद्र सिंह धोनी - 11, जोस बटलर - 9 # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच महेंद्र सिंह धोनी - 8, इयोन मॉर्गन - 6 # सबसे बड़ी साझेदारी गौतम गंभीर एवं वीरेंदर सहवाग - 136 रन, पहला विकेट (डरबन, 2007) जो रूट एवं इयोन मॉर्गन - 83 रन, तीसरा विकेट (कानपुर, 2017) # सबसे ज्यादा कैच अजिंक्य रहाणे - 8 कैच, 5 मैच विराट कोहली (9 मैच) एवं सुरेश रैना (10 मैच) - 5 कैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार क्रेग कीजवेटर - 6 (5 कैच, 1 स्टंपिंग), 3 मैच महेंद्र सिंह धोनी - 5 (4 कैच, 1 स्टंपिंग), 11 मैच

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications