ईडन गार्डन्स में वाइटवॉश के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, इंग्लैंड की कोशिश होगी एक जीत हासिल करने की

भारत और इंग्लैंड के बीच कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। पुणे और कटक में खेले गए पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है और आखिरी मुकाबला जीतकर इंग्लैंड का 3-0 से वाइटवॉश करना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला जीतकर इस दौरे में जीत का आगाज़ करने की कोशिश में होगी। टेस्ट सीरीज 4-0 से हारने के बाद एकदिवसीय सीरीज में भी इंग्लैंड के लिए अभी तक कुछ सही नहीं हुआ है। सीरीज के पहले दोनों मैच में 350 से ऊपर के स्कोर बने और बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की धुनाई की। पहले एकदिवसीय में जहाँ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया था, वहीं दूसरे एकदिवसीय में भारत ने खराब शुरुआत के बाद युवराज सिंह और धोनी के बेहतरीन शतकों की बदौलत 381 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था। पहले एकदिवसीय में कोहली और केदार जाधव ने भारत को जीत दिला दी, लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी। कल का एकदिवसीय चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होगा और टीम इस मुकाबले से अपनी आखिरी एकादश बनाने की कोशिश में होगी। दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज से पहले एक जीत हासिल कर वापस मुकाबले में आना चाहेगी। अगर पिच की बात करें तो ये तेज़ गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के मुताबिक रन कम बनने की सम्भावना है। पिछले दो मैचों की तरह हालांकि इस बार भी ओस बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब देखना है कि क्या कल भी बड़ा स्कोर देखने को मिलता है या फिर इस बार कम स्कोर वाला मुकाबला आपका इंतज़ार कर रहा है। भारतीय टीम आखिरी मैच में एक दो बदलाव कर सकती है। केएल राहुल या शिखर धवन की जगह टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजी में कप्तान विराट कोहली शायद अमित मिश्रा को मौका दे सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। इंग्लैंड की टीम एलेक्स हेल्स की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में शामिल कर सकती है। जेसन रॉय के साथ मोइन अली को पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है। गेंदबाजी में कप्तान ओइन मॉर्गन आदिल रशीद को टीम में शामिल करते हैं या नहीं, ये देखना होगा। मैच कल दिन में भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा।