मोहाली में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने अपनी पहली पारी के आधार पर 134 रनों की शानदार बढ़त हासिल की थी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 78/4 रन था। जहाँ इंग्लैंड की तरफ से जो रूट (36) और गेरेथ बैटी (0) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। भारत की तरफ से अश्विन को 3 और जयंत यादव को 1 विकेट मिला। इससे पहले भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन (72) और रविन्द्र जडेजा (90) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद से ही इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की। जहाँ इन दोनों ने साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। जो मैच की सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इन दोनों के बीच खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर और तेज़ गेंदबाज़ बेन स्टोक्स ने रविचंद्रन अश्विन को जॉस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बेन स्टोक्स को मिले। उन्होंने भारत के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर आदिल रशीद ने भारत के 4 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की तरफ भेजा। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज़ भारत का विकेट गिराने में कामयाब नहीं हो सका। इससे पहले भारत की तरफ अश्विन और जडेजा के अलावा कप्तान विराट कोहली (62) रन , चेतेश्वर पुजारा (51) रन , जयंत यादव (55) रन और पार्थिव पटेल (42) रन ने भी शानदार पारियां खेलीं थी। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसकी बदौलत भारत ने 134 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 283/10 और 78/4 भारत: 417/10