INDvENG 2016 : इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपनी बढ़त को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम जब शनिवार को मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी तो उसका इरादा अपनी बढ़त को पुख्ता करने का होगा। मेजबान टीम इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में खेला गया जो ड्रॉ रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 246 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। मोहााली के पीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने पिछले तीन टेस्ट मैच जीते हैं और वह जीत के इस क्रम को बरक़रार रखना चाहेगी। मोहाली का ठंडा मौसम इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रास आएगा और पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलने की उम्मीद है। मगर पिच ने अगर स्पिनरों को मदद पहुंचाई तो मेहमान टीम की चिंता बढ़ जाएगी। इस मैदान पर पिछले वर्ष खेले गए टेस्ट मैच में स्पिनरों ने 34 विकेट झटके थे। यदि ऐसा रहा तो भारत की बढ़त और मजबूत होने की पूरी संभावना है। लेकिन यदि पिच तेज गेंदबाजों की मददगार दिखी तो विराट एंड कंपनी को इंग्लैंड के खिलाफ एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। ब्रिटिश मीडिया के एक अख़बार ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है अब उनका इरादा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी के समान शतक जमाकर जवाब देना चाहेंगे। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह 8 साल बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे पार्थिव पटेल लेंगे। भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा फॉर्म में हैं। वो दो टेस्ट में लगातार 2 शतक लगा चुके हैं। अजिंक्य रहाणे का खराब प्रदर्शन जरूर चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि वे कभी भी फॉर्म में वापसी करने में सक्षम हैं। चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल पिछले टेस्ट की असफलता को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इंग्लैंड को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी खलेगी। जफर अंसारी की पीठ में दर्द ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक की चिंताएं बढा दी है। बेन डकेट को खराब फॉर्म के कारण बाहर रहना होगा जिनकी जगह जोस बटलर लेंगे। शानदार रिकॉर्ड : पीसीए स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। इस मैदान पर 1994 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी। इसके बाद से यहां खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से 6 मैचों में भारत विजयी हुआ जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत ने इस मैदान पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में से 2 में ऑस्ट्रेलिया और 1 में द। अफ्रीका को हराया था। संभावित टीमें इस प्रकार है : भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा। इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, आदिल रशीद, जैक बॉल, गैरी बैलांस, जोस बटलर, स्टीवन फिन, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, गैरेथ बैटी, मोइन अली, जफर अंसारी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now