IND vs IRE : आयरलैंड का टॉस जीतकर चौंकाने वाला फैसला, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं 

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान (Photo Courtesy : BCCI)
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान (Photo Courtesy : BCCI)

डब्लिन में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IRE vs IND) के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्टर्लिंग ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि यह अच्छा खेलेगा। यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है। स्टर्लिंग ने बताया कि पिछले मैच की प्लेइंग XI को इस मैच के लिए भी बरकरार रखा है।

वहीं भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करते। आज मौसम थोड़ा बेहतर है और हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे। शरीर अच्छा है, शुरुआत में थोड़ा सावधान रहा और फिर उसके बाद आत्मविश्वास आया और यह अच्छा रहा। भारतीय टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकान टकर, एंड्रू बैलबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, बैरी मैकार्थी, बेन वाइट

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now