दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विकेटकीपिंग करने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन और संजू सैमसन की बजाय कार्तिक ने कीपिंग की और ये एक बड़ा स्टेटमेंट है।
दरअसल ऋषभ पंत इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और टीम इंडिया के पास दिनेश कार्तिक, इशान किशन और संजू सैमसन के रूप में कीपिंग के लिए तीन ऑप्शन थे। सैमसन पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इशान किशन और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर टीम में खेल रहे थे लेकिन इशान किशन की बजाय दिनेश कार्तिक से विकेटकीपिंग कराई गई।
कार्तिक से विकेटकीपिंग कराना एक बड़ा स्टेटमेंट है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक के विकेटकीपिंग करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की और इशान किशन से नहीं कराया गया। संजू सैमसन को भी मौका नहीं मिला। इसका मतलब ये हुआ कि अगर ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं तो फिर दिनेश कार्तिक कीपिंग करेंगे और ये एक बड़ा स्टेटमेंट है।'
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसके बाद उनकी इंडियन टीम में वापसी हुई। उन्हें पहले साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में चुना गया था और इसके बाद आयरलैंड सीरीज के लिए भी टीम में सेलेक्ट किया गया।
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से 12-12 ओवरों का हुआ। आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 10वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दीपक हूडा ने जबरदस्त पारी खेली और सिर्फ 29 गेंद पर ही 6 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 47 रन बनाए।