IND vs IRE : 'कप्तान की बात सुनता है?' - जसप्रीत बुमराह बने रिंकू सिंह के ट्रांसलेटर, सामने आया दिल छूने वाला वीडियो 

Photo Courtesy: AreBabaRe2 Twitter Snapshots
Photo Courtesy: AreBabaRe2 Twitter Snapshots

रविवार को टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड (IND vs IRE) को दूसरे टी20 में 33 रनों से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए ट्रांसलेटर बनकर सभी फैंस का दिल जीत लिया जिसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेजेंटेशन के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ा मस्ती-मजाक भी देखने को मिला।

Ad

दरअसल, दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाये जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के जरिये रिंकू ने साबित कर दिया कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट एक फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

रिंकू सिंह के अलावा मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (58) और संजू सैमसन (40) के बल्लों से भी रन बरसे जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेजबान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 152 रन बना पाई। वहीं, मैच के बाद जब रिंकू सिंह अवार्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ हिंदी भाषा में बात करने में सहज महसूस करते हैं। इसके बाद बुमराह ने रिंकू सिंह के लिए ट्रांसलेटर की भूमिका निभाई।

प्रेजेंटेशन के दौरान एलन विल्किंस ने रिंकू से इंग्लिश में पूछा कि क्या आप कप्तान की बात सुनते हो या अपने मन से फैसले लेते हो? इसके बाद बुमराह ने रिंकू से पूछा कि कप्तान की बात सुनता है? इसके जवाब में रिंकू ने हँसते हुए कहा कि मैं कप्तान की बात सुनता हूँ।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत हासिल की थी। सीरीज का अब तीसरा और अंतिम मैच 23 अगस्त को इसी वेन्यू पर खेला जायेगा। मेजबान टीम की कोशिश रहेगी कि आखिरी मैच को जीतकर आयरिश टीम का क्लीन स्वीप किया जाये।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications