IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया भरेगी हुंकार, भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को मुकाबला खेला जाएगा
भारत और आयरलैंड के बीच 5 जून को मुकाबला खेला जाएगा

India vs Ireland Match Live Telecast Details : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि पहले ही मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करें और जीत के साथ आगाज किया जाए। टीम के सभी खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में जिस तरह का टीम कॉम्बिनेशन खिलाया गया था, उसे देखकर यही लग रहा है कि विराट कोहली ओपन कर सकते हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया जा सकता है।

इंडिया और आयरलैंड के बीच होने वाले पहले मैच पर हर किसी की निगाह टिकी हुई है। इससे पहले हम आपको इस मैच से जुड़ी हर डिटेल के बारे में बताते हैं। इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है, आइए इस बारे में जानते हैं।

भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच होगा।

भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच ये जबरदस्त मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

इंडिया और आयरलैंड के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें?

भारतीय टीम के इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपको मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाना है तो फिर हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत के लिए वॉर्म-अप मैच में ऋषभ पंत ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने ताबड़तोड़ चौके और छक्के लगाए थे। जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी कि आयरलैंड को बड़े अंतर से हराया जाए, ताकि आगे के मैचों के लिए कॉन्फिडेंस मिल सके। टीम को अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और इसी वजह से आयरलैंड के खिलाफ मैच काफी ज्यादा अहम हो जाता है। टीम को अपना कॉम्बिनेशन इसी मैच में सेट करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications