भारत vs न्यूजीलैंड पहला वन-डे : मैच के दौरान बने कई दिलचस्प आंकडें

भारत ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में संपन्न रविवार को पहले वन-डे में 6 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दिलाई। ओपनर्स तथा मनीष पांडे के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 81 गेंदों में 85 रन की पारी खेलकर कोहली नाबाद रहे जबकि धोनी 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। कीवी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर के भीतर न्यूजीलैंड के पांच विकेट गिरा दिए। केदार जाधव ने भी दो विकेट लिए और पुछल्ले बल्लेबाजों को अमित मिश्रा ने समेटा। टॉम लैथम 79 रन बनाकर नाबाद रहे और कीवी टीम 190 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कई दिलचस्प आंकड़े बने, चलिए एक नजर डालते हैं : 900- भारतीय टीम का यह 900वां वन-डे मैच था, यह किसी भी टीम द्वारा खेले गए सर्वश्रेष्ठ मैच हैं 4- यह चौथा मौका है जब न्यूजीलैंड ने मौजूदा सीरीज में टॉस गंवाया 215- हार्दिक पांड्या वन-डे में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 215वें खिलाड़ी बने। 4- रॉस टेलर पिछली 8 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में चौथी बार शून्य पर आउट हुए। 25- ल्युक रोंकी ने पिछली 25 वन-डे पारियों में अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। 31/3- यह हार्दिक पांड्या का लिस्ट ए में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। 6/2- केदार जाधव का क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। 31/3- भारत के लिए वन-डे में डेब्यू करने वाले गेंदबाजों में हार्दिक पांड्या चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। 48/5- यह भारत के खिलाफ भारत में किसी भी टीम द्वारा दूसरा सबसे ख़राब प्रदर्शन है जब उसके शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाज आउट हुए हो। 7- न्यूजीलैंड के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे क्रम के बल्लेबाज कुल 7 रन बना सके, यह कीवी टीम का वन-डे में सबसे लचर प्रदर्शन हैं। 65- भारत के खिलाफ भारत में सातवां विकेट 65 रन के योग पर गिरने वाला यह किसी भी टीम द्वारा लचर प्रदर्शन हैं। टॉम लैथम भारत में अपने पहले वन-डे और टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रॉस टेलर ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। अमित मिश्रा ने डग ब्रेसवेल को आउट करके अपने वन-डे करियर का 50वां विकेट लिया। उन्होंने अपने 32वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। यह भारतीय स्पिनरों में सर्वश्रेष्ठ तथा भारतीय गेंदबाजों में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जिसने सबसे जल्दी 50 विकेट लिए हों। अजित अगरकर, मोहम्मद शमी और इरफान पठान ने मिश्रा से पहले सबसे जल्दी 50 विकेट पूरे किए थे। वन-डे में 10वें क्रम पर उतरकर अर्धशतक जमाने वाले टिम साउदी न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। टॉम लैथम न्यूजीलैंड के पहले तथा विश्व के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं जो शुरुआत से लेकर अंत तक नाबाद रहे जबकि पूरी टीम ऑलआउट हुई। 4- इस दौरे पर लैथम ने चौथा अर्धशतक जड़ा। अन्य कोई कीवी बल्लेबाज मौजूदा दौरे पर एक से अधिक अर्धशतक नहीं लगा पाया। 37- विराट कोहली के वन-डे करियर का यह 37वां अर्धशतक रहा। 10,000- एमएस धोनी ने वन-डे में 10,000 गेंदों का सामना किया। 7- भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर में पिछले सात वन-डे में लगातार हराया। 108- यह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम की 108वीं जीत थी, धोनी विश्व के दूसरे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हो। 4- हार्दिक पांड्या चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हो। उनसे पहले संदीप पाटिल, मोहित शर्मा और केएल राहुल ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।