कानपुर टेस्ट के पहले दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र, अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और केएल राहुल ने टीम को सही शुरुआत दिलाई। लेकिन वो 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मुरली विजय ने पुजारा के साथ मिलकर 112 रन जोड़े और टीम को संभाला लेकिन इसके बाद चाय से पहले कीवी गेंदबाजों ने तीन विकेट लाकर मैच में वापसी की। चाय के बाद ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लेकर स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 291/9 कर दिया। पहले दिन कई तरह के रिकॉर्ड बने और आगे कई रिकॉर्ड इस टेस्ट में बन सकते हैं, आइये डालते हैं उनपर एक नज़र: # भारतीय क्रिकेट टीम 500 टेस्ट मैच खेलने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने ही सिर्फ 500 टेस्ट मैच खेले थे। # रविचन्द्रन अश्विन ने आज 40 रनों की पारी खेली और इस साल वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। इसके अलावा अश्विन ने इस साल 17 विकेट भी लिए हैं और अभी वो भारत की तरफ से 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और ये काफी अनोखा रिकॉर्ड है। # मुरली विजय ने आज 65 रनों की पारी खेली और ये उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के पहला अर्धशतक था। इससे पहले कीवी टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 26 था। # न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने इस साल अभी तक 28 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, रंगना हेराथ, क्रिस वोक्स और नाथन लायन के नाम है। साथ ही वैगनर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट मैचों में तीन बार आउट किया है। # आज से पहले भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 30 से ज्यादा का स्कोर 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था। उसके बाद से 34 पारी खेलकर ये रिकॉर्ड नहीं बन पाया था। # कानपुर में भारत ने आखिरी टेस्ट 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था। उसके बाद से भारत ने यहाँ चार टेस्ट जीते हैं और तीन मैच ड्रॉ किये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने दो मैच खेले हैं और उसमें एक जीता है और एक ड्रॉ किया है।

Edited by Staff Editor