IND vs NZ: पहले टेस्ट में इन पांच खिलाड़ियों की टक्कर हो सकती है रोमांचक

kohli-and-boult-1474416076-800
#3 अजिंक्य रहाणे बनाम नील वैगनर
rahane-wagner-1474416124-800

प्रत्येक परिस्थिति में भारत के लिए रनों का ढेर लगाने वाले भारत के अकीर्तित नायक अजिंक्य रहाणे का शानदार प्रदर्शन रहा है. 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने से पूर्व रहाणे ने अपने करियर की शुरुआत में विदेशी धरती पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी टेस्ट मैच खेल सैंकड़े जमाए थे. किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने की सक्षमता उन्हें आने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा बनाती है। साउथ अफ्रीका में जन्मे बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर मौजूदा न्यूजीलैंड टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विकेट लेने की क्षमता रखते हैं जो उन्हें कीवी टीम के लिए एक महत्वपुर्ण सम्भावना बनाती है। अपने करियर के शुरूआती दौर में वेगनर नई गेंद के गेंदबाज माने जाते थे मगर उनके प्रदर्शन में रिवर्स स्विंग जैसी गेंद जुड़ने के बाद वे एक पूर्ण गेंदबाज बन गए।